Hindustanmailnews

इंदौर के सरकारी हॉस्पिटल की घटना, 60 मरीज थे भर्ती

मध्यप्रदेश के सबसे बड़े एमवाय हॉस्पिटल के परिसर में बने सरकारी कैंसर हॉस्पिटल में तल में भीषण आगजनी की घटना सामने आई है, जिसमें जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते 60 मरीजों की जान पर बन आई। डेढ़ घंटे बाद कैंसर हॉस्पिटल अधीक्षक पहुंचे। दरअसल, इंदौर के शासकीय कैंसर चिकित्सालय में प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित अन्य स्थानों से कैंसर की बीमारी से लड़ रहे मरीज पहुंचते हैं, लेकिन यहां पर आए दिन लापरवाही सामने आती रही है। इसी के तहत फिर एक बार अस्पताल के तल मंजिल में आगजनी की घटना घटित हुई। बताया जा रहा है कि मरीज के उपयोग में आने वाली मशीन में अचानक से शॉर्टसर्किट हुआ और उसके बाद देखते ही देखते आग पूरी तरह से फैल गई। काफी देर तक आगजनी की लपटें उठती रहीं और उसके बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के कई देर बाद पहुंचे कैंसर हॉस्पिटल अधीक्षक रमेश आर्य द्वारा मीडिया से चर्चा के दौरान बताया गया कि घटना के वक्त हॉस्पिटल में 60 मरीज भर्ती थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights