विधानसभा चुनाव के मौके पर सांवेर विधानसभा को बड़ी और महत्वपूर्ण सौगात मिली है। रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम आरडीएसएस के तहत देश में सबसे पहले तैयार किए अत्याधुनिक 33/11 केवी के बिजली ग्रिड की स्थापना की गई है। इमलीखेड़ा में कायम किए गए बिजली ग्रिड का गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में लोकार्पण किया गया।
सांवेर विधानसभा के अंतर्गत इमलीखेड़ा में आयोजित समारोह में उल्लासित माहौल में ग्रिड का लोकार्पण किया गया। कार्यकम में बतौर अतिथि मंत्री तुलसीराम सिलावट और सांसद शंकर लालवानी मौजूद थे। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग के साथ कार्य हो रहा है।
इसमें ग्रिड के अलावा मोनो पोल, पैंथर लाइन, अंडर ग्राउंड लाइन शामिल हैं। अतिथियों ने कहा कि बिजली विकास की धड़कन है। बड़े-बड़े उद्योगों में यदि बिजली कुछ देर भी चली जाए तो बड़ा नुकसान हो जाता है, इसीलिए अत्याधुनिक तरीके से ग्रिड एवं लाइनों के काम हो रहे हैं।
मंत्री सिलावट एवं सांसद लालवानी ने केंद्र व मप्र शासन की बिजली योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं उपभोक्ताओं की दी जा रही सब्सिडी को जन-जन की मदद के लिए उपयोगी बताया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि सांवेर क्षेत्र में शहरी, ग्रामीण, औद्योगिक एवं कृषि इलाके में 82 करोड़ के कार्य मंजूर किए गए थे। कई कार्य पूर्ण होकर उपयोग भी प्रारंभ हो गया है। सभी कार्य आगामी दस वर्ष की बिजली मांग को देखकर मंजूर हुए हैं। अतिथियों का स्वागत इंदौर ग्रामीण वृत्त के अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा, कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन आदि ने किया।