हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
बाणगंगा पुलिस को पिछले दिनों रेलवे पटरी पर एक युवक का शव कटा हुआ संदिग्ध हालत में मिला था। पुलिस ने जांच कर फैक्ट्री मालिक और उसके लड़के सहित एक अन्य कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक 3 अगस्त को एक संदिग्ध शव बरामद किया गया था। मृतक की पहचान प्रद्युम्न पिता बल्लू पाल जगन्नाथ नगर के रूप में हुई थी। शव के पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ था कि मृतक के शरीर पर गर्म प्लास्टिक चिपका हुआ था। जांच में पता चला कि प्रद्युम्न प्लास्टिक के सामान बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था और फैक्टरी संचालक हरीश चौहान से इस विषय में पूछताछ की गई और क्षेत्र के तमाम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए थे। पड़ताल के बाद फैक्ट्री संचालक हरीश चौहान ने पूरी घटना पुलिस के सामने बयां कर दी।
बताया गया कि घटना के दिन अचानक से मशीन में प्रेशर अधिक बढ़ने के कारण ब्लास्ट हो गया था और गरम प्लास्टिक प्रद्युम्न के शरीर पर लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी, जिसकी जानकारी जब फैक्ट्री मालिक हरीश को लगी तो उसने स्वयं के लड़के विवेक चौहान और एक अन्य कर्मचारी गोपाल सिंह को फैक्ट्री पर बुलाया और प्रद्युम्न पाल के शव को पटरियों पर फेंक दिया, ताकि घटना ट्रेन से कटने की सामने आए, लेकिन एफएसएल टीम और पुलिस द्वारा जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया। फैक्ट्री संचालक सहित अन्य दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।