Hindustanmailnews

अब यूके के बाद यूएस के राष्ट्रपति होंगे भारतवंशी!

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार की रेस में शामिल भारतवंशी-अमेरिकी प्रत्याशी विवेक रामास्वामी की ईसाई युवाओं में लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, जो अमेरिका के रूढ़िवादी ईसाइयों को पसंद नहीं आ रही है।
रामास्वामी प्रचार में हिन्दू विचारधारा को लेकर बेहद मुखर हैं। वे कहते हैं कि हिंदू धर्म और ईसाई धर्म में कई सारी समानताएं हैं। रामास्वामी द्वारा हिंदू और ईसाई धर्म की तुलना किए जाने से कट्टर ईसाई उनसे बेहद नाराज चल रहे हैं। प्रमुख ईसाई कार्यकर्ता एबी जॉनसन कहते हैं कि रामास्वामी करिश्माई व्यक्ति हैं। वे बात तो सही करते हैं, लेकिन वे सही इंसान नहीं हंै, क्योंकि वे हिंदू हैं। वे सही उम्मीदवार भी नहीं हैं, क्योंकि हमारे ईश्वर का मजाक नहीं बनाया जा सकता। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रिपब्लिकन उम्मीदवारों की रेस में सबसे आगे हैं। रामास्वामी की डिबेट देखने वाली केरेन शा का कहना है कि उनकी सबसे अच्छी बात यह है कि वे बकवास की बातें नहीं करते हैं, वहीं जॉन मेडिसन कहते हैं कि रामास्वामी उप-राष्ट्रपति के लिए सबसे बेहतरीन उम्मीदवार हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights