Hindustanmailnews

अक्षरा सिंह का गाना ‘हमके मौसी बना दी’ रिलीज

भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री-गायिका अक्षरा सिंह का नया बोलबम गाना ‘हमके मौसी बना दी’ रिलीज हो गया है। ये गीत हार्मोनिया रेकॉर्ड्स के आॅफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। अक्षरा इस गाने में बाबा से अपनी बहन के लिए औलाद मांग रही हैं। मान्यता है कि इस महीने में बाबा को व्रत के जरिए प्रसन्न करने पर मनोवांछित फल की प्राप्ति की जा सकती है। अक्षरा ने बताया कि ‘हमके मौसी बना दी’ आम जनमानस से संवाद स्थापित करने वाला गाना है। इस गाने के साथ जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। हमके मौसी बना दी को अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज दी है। गाने को मनोज मतलबी ने लिखा है और शिशिर पांडेय ने इसमें म्यूजिक दिया है। निर्देशक रवि पंडित हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights