यह रहेगी प्रक्रिया…..
15 जून से पंजीयन और 1 अगस्त से नौकरी
एक वर्ष तक प्रशिक्षण के साथ मिलेंगे दस हजार रुपए प्रतिमाह
12वीं से लेकर स्नातकोत्तर करने वाले युवाओं का होगा चयन
15 जून से युवाओं का पंजीयन
15 जुलाई से युवाओं के आवेदन लेने की होगी शुरुआत
31 जुलाई से प्रतिष्ठानों और शासन के मध्य अनुबंध।
एक अगस्त 2023 से युवाओं की उपस्थिति शुरू
31 अगस्त से प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। अगले माह युवाओं के खाते में राशि पहुंचेगी।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम शिवराज सिंह चौहान एक से बढ़कर एक योजनाएं लाकर सौगातों की बौछार कर रहे हैं। सवा करोड़ लाड़ली बहनों की योजनाओं के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश के विभिन्न विभागों में एक लाख रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया करने के साथ अब सरकार बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिलाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता बेमानी और बैसाखी के समान है। हम युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं।
इसके लिए 18 से 29 वर्ष के युवाओं को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों और संस्थाओं में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। इसके साथ ही उनकी कमाई भी प्रारंभ हो जाएगी। प्रतिमाह युवाओं को आठ से लेकर दस हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में युवाओं के लिए विशेष रूप से आयोजित कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने सीखो-कमाओ योजना को मंजूरी दी। इसमें 12वीं से लेकर स्नातकोत्तर करने वाले युवा शामिल होंगे। 31 अगस्त 2023 से प्रशिक्षण प्रारंभ होगा।
एक हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति- इस योजना का लाभ युवाओं को मिलेगा। इसके लिए एक हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। युवाओं को प्रतिमाह आठ से दस हजार रुपए मिलेगा।