Hindustanmailnews

वानखेड़े स्टेडियम में बेंगलुरु को लगातार चौथा मैच हराया, सूर्या ने जड़े 83 रन

मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 54वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 6 विकेट की आसान जीत हासिल की। टीम ने 200 रन का टारगेट महज 16.3 ओवर में हासिल कर लिया। मुंबई ने आरसीबी के खिलाफ अपना सबसे बड़ा रन चेज किया। बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने सूर्यकुमार यादव के 83 रन की बदौलत टारगेट हासिल कर लिया। यह मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम में बेंगलुरु पर लगातार चौथी जीत है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम यहां बेंगलुरु के खिलाफ 2015 से नहीं हारी है।इस जीत से मुंबई 8वें नंबर से पांच स्थान की छलांग लगाकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ गई है। यह मुंबई की 11 मैचों में छठी जीत है। टीम के 12 अंक हो गए हैं।
मैक्सवेल-डु प्लेसिस के विकेट टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बेंगलुरु ने पावरप्ले में ही 2 विकेट गंवा दिए। यहां से ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ने 120 रन की पार्टनरशिप की। लेकिन मैक्सवेल 13वें और फाफ 15वें ओवर में आउट हुए। उनके जाने के बाद टीम का स्कोरिंग रेट कम हुआ और आरसीबी के करीब 25 रन कम बने। सूर्या-नेहल की पारियां 200 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई ने पावरप्ले के 5 ओवर में 2 विकेट गंवा दिए। यहां से सूर्यकुमार यादव ने 83 और नेहल वाधेरा ने 52 रन की पारी खेल मुंबई को जीत दिला दी।

सूर्या-वाधेरा की साझेदारी का तोड़ नहीं निकाल सके फाफ
सूर्यकुमार (35 बॉल पर 83 रन) की विस्फोटक पारी और उनकी नेहल वाधेरा के साथ शतकीय साझेदारी ने मुंबई को आसान जीत दिलाई। बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस समय पर इस साझेदारी का तोड़ नहीं निकाल सके। जब यह साझेदारी टूटी तब तक मुंबई जीत के करीब पहुंच चुकी थी। मुंबई की ओर से सूर्या से पहले ओपनर ईशान किशन ने 21 बॉल पर 42 रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। नेहल ने 34 बॉल पर 52 रन बनाते हुए सूर्या का साथ दिया। बेंगलुरु के लिए वनिंदु हसरंगा और विजयकुमार वैशाक ने दो-दो विकेट लिए। बेंगलुरु की बल्लेबाजी में कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 41 बॉल पर 65 और ग्लेन मैक्सवेल ने 33 बॉल पर 68 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने 18 बॉल पर 30 रन का योगदान दिया। मुंबई के लिए जेसन बेहरनडॉर्फ ने 3 विकेट लिए।

पावरप्ले कॉन्टेस्ट में मुंबई ने बाजी मारी। टीम ने 200 रन का टारगेट चेज करते हुए 6 ओवर में दो विकेट पर 62 रन बनाए। इससे पहले, बेंगलुरु ने इतने ही ओवर में दो विकेट खोकर 56 रन बनाए थे।
ईशान ने रोहित के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की: 200 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई को ईशान किशन ने तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने महज 21 गेंद पर 42 रन की पारी खेल कर रोहित शर्मा के साथ 51 रन की पार्टनरशिप की। ईशान को वनिंदु हसरंगा ने आउट किया और ये साझेदारी टूटी। रोहित भी उसी ओवर में छइह हो गए। पावरप्ले में टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए।
26 गेंद में सूर्या की फिफ्टी: पावरप्ले के 5वें ही ओवर में 2 विकेट गंवाने के बाद सूर्यकुमार यादव मुंबई से बैटिंग करने आए। उन्होंने नेहल वाधेरा के साथ पार्टनरशिप बनाई और 26 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने वाधेरा के साथ शतकीय साझेदारी की और अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाया। उन्होंने 3 हजार आईपीएल रन भी पूरे कर लिए हैं।
सूर्या-वाधेरा के बीच शतकीय साझेदारी: 52 रन पर दोनों ओपनर्स के विकेट गंवाने के बाद बेंगलुरु को सूर्यकुमार और नेहल वाधेरा ने शतकीय साझेदारी कर जीत की ओर बढ़ाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 140 रन की पार्टनरशिप की।
पावरप्ले में बेंगलुरु को लगे दो झटके: बेंगलुरु ने पावरप्ले में दो विकेट गंवाए। विराट कोहली एक और अनुज रावत 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भी टीम ने 6 ओवर में 56 रन बना डाले।
25 गेंद में मैक्सवेल की फिफ्टी: शुरुआती ओवरों में विकेट गंवाने के बाद बेंगलुरु से ग्लेन मैक्सवेल चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे। उन्होंने पावरप्ले में ही तेजी से रन बनाए और पारी के 10वें ओवर में 25 गेंद पर फिफ्टी भी पूरी की। यह उनके करियर का 17वां और इस आईपीएल सीजन का चौथा अर्धशतक रहा। मैक्सवेल 33 बॉल में 68 रन बनाकर आउट हुए।
डु प्लेसिस-मैक्सवेल की सेंचुरी पार्टनरशिप: पावरप्ले के शुरुआती 3 ओवरों में ही 2 विकेट गंवाने के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने बेंगलुरु की पारी संभाली। दोनों ने तेजी से रन बनाए और 25 गेंद में ही फिफ्टी पार्टनरशिप कर डाली।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights