लात मारने के लिए युवक उछला तो आरोपी ने सीने में चाकू मारा, बुआ के घर आया था युवक…
हीरानगर थाना क्षेत्र में बुआ के घर आए युवक की रविवार को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवक के रिश्तेदार तुरंत उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
हीरानगर पुलिस के मुताबिक, रितेश (26) पिता राजू जाधव निवासी श्याम नगर की हत्या हुई है। वह बुआ सरला जाधव के घर आया था। वहां आरोपी प्रथम उज्जैनी, विक्की चौहान का रितेश से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। रितेश ने प्रथम को चांटा मारा तो आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जाता है कि वाइटल पार्ट पर चाकू लगने से रितेश की मौत हुई है। दोनों पक्ष के आपराधिक रिकॉर्ड मिले हैं।
रंगदारी दिखाने आरोपी के पिता ने की थी बहस
मृतक की बुआ एमआर- 10 निवासी सरला जाधव ने बताया कि शाम करीब 4.15 बजे हमला करने वाले घर के बाहर से निकले थे, तब भतीजा कहता रहा कि बुआ इसने मुझे गाली क्यों दी? रितेश और आरोपी के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान एक आरोपी ने उसे पकड़ा और दूसरे ने चाकू मार दिया। हमला करने वाले घर के पीछे रहते हैं। उनका केबल का कारोबार है। प्रथम के पिता प्रकाश ने कुछ दिन पूर्व रितेश को रंगदारी दिखाने की बात पर बहस की थी। बुआ सरिता ने कहा कि प्रशासन हत्या करने वाले गुंडों के मकान तोड़े। जब तक मकान नहीं टूटेंगे अंतिम संस्कार नहीं करूंगी।
घटना सीसीटीवी में कैद
वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें दोनों पक्ष का विवाद दिख रहा है। रितेश एक युवक पर भागते हुए लात मार रहा है। कुछ महिलाएं बीच-बचाव करने पहुंची हैं। इस बीच रितेश पर चाकू से वार कर हमलावर भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने जांच में शामिल किया है।