Hindustanmailnews

बीच में मत आओ : विराट, मेरे खिलाड़ी मेरा परिवार : गंभीर

लखनऊ के इकाना के अटल बिहारी स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से हरा दिया। हालांकि, इस मैच की चर्चा रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर के बीच हुई विवाद के कारण अधिक हुई। मैच के बाद कोहली-गंभीर आपस में भिड़ गए। अमित मिश्रा और वहां मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने दोनों को अलग किया। गंभीर के कोहली के साथ भिड़ने को लेकर सब अचंभित थे। आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि विवाद बढ़ गई। मीडिया ने अब वहां मौजूद सूत्रों के हवाले से इसकी वजह का खुलासा किया है। मैच के बाद टीवी पर देखा गया कि काइल मेयर्स और कोहली एक-दूसरे से बातचीत करते हुए जा रहे थे। उस समय मेयर्स ने कोहली से पूछ रहे थे कि मैच के दौरान कोहली ने गाली क्यों दी। इस दौरान के दोनों के बीच बातें बढ़ने लगी। कोई बड़ा विवाद न हो जाए, इसलिए गंभीर मेयर्स को खींचकर ले जाने लगे। उसके बाद भी कोहली बोलते रहे। तभी गंभीर ने कोहली से पूछा- क्या बोल रहा है बोल? इस पर कोहली ने कहा-मैंने आपको कुछ बोला ही नहीं है। आप बीच में क्यों आ रहे हो। इस पर गंभीर ने कहा- तूने अगर मेरे प्लेयर को बोला, मतलब तूने मेरी फैमिली को गाली दी है, इस पर कोहली ने कहा, तो आप अपनी फैमिली को संभाल के रखिए। फिर आखिरी में गंभीर ने कहा, तो अब तू मुझे सिखाएगा।
मैच के बाद नवीन-विराट हाथ मिला रहे थे: मैच खत्म होने के बाद लखनऊ और बेंगलुरु के खिलाड़ी जब हाथ मिला रहे थे, इस दौरान नवीन-उल-हक और विराट के बीच बहस शुरू हो गई।

नवीन उल हक को बल्लेबाजी के दौरान विराट ने किया था इशारा
दरअसल जब नवीन बल्लेबाजी कर रहे थे, उस समय 16वें ओवर के बाद विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर नवीन उल-हक भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई। इस बीच विराट ने अपने जूते की तरफ भी इशारा किया और उसमें से मिट्टी निकाली। बाकी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो कोहली और अमित मिश्रा के बीच भी बहस हो गई। आरसीबी के दिनेश कार्तिक और अंपायर ने आकर दोनों को अलग किया। ​​​​​

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights