आॅल इंडिया फेडरेशन आॅफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन, इंदौर सीए शाखा और टैक्स प्रैक्टिश्नर्स एसोसिएशन इंदौर के सयुंक्त तत्वावधान में दो दिवसीय नेशनल टैक्स कॉन्फ्रेंस का रविवार को सीए भवन में समापन हुआ। द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल के नेशनल प्रेसिडेंट सीए जीएस पन्नू ने कहा कि आईटीएटी फार्मल कोर्ट नहीं है। इसका कार्य करने का तरीका एवं इसके समक्ष आने वाले मामले अलग तरीके के होते हैं, जिनकी तुलना सामान्य कोर्ट के मामलों से नहीं की जा सकती। हमें अपीलेट ट्रिब्यूनल को हाईब्रिड तरीके से, जिसमें आॅनलाइन एवं आॅफलाइन दोनों माध्यम से सुनवाई हो सके इसके लिए अलग तैयारी की आवश्यकता होगी।
उन्होंने कहा कि ट्रिब्यूनल की सुनवाई को भी लाइव स्ट्रीम में करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि नॉलेज, नेटवर्क एवं ट्रांसफॉर्मेशन इस कॉन्फ्रेंस की थीम है एवं आने वाले समय में डेटा ही असली ताकत होगा। समय के साथ टेक्नोलॉजी के उपयोग के लिए हमें ज्ञान की भी आवश्यकता होगी। टैक्स डिपार्टमेंट के पास अभी बहुत डेटा उपलब्ध है। विभाग अभी तक सुप्त अवस्था में था परंतु अब समय चेंज हो रहा है। विभाग तकनीक का उपयोग कर डेटा माइनिंग कर रहा है। इस तरह की कॉन्फ्रेंसेस के माध्यम से ही नेटवर्किंग संभव है।