महाराष्ट्र के सबसे अमीर और देश-दुनिया में प्रसिद्ध शिर्डी का साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट अब भक्तों द्वारा दान किए जाने वाले सिक्कों से परेशान है। आलम यह है कि अब बैंकों ने भी इन सिक्कों को लेने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि अब यह अतिरिक्त सिक्के रखने के लिए उनके बैंक में जगह नहीं है। शिर्डी मंदिर के पास साढ़े तीन से चार करोड़ रुपए के आसपास के सिक्के हैं, जिन्हें बैंकों ने लेने में आनाकानी शुरू कर दी है, वहीं मंदिर न्यास के पास इसे रखने के लिए जगह की कमी पड़ रही है। बता दें कि शिर्डी मंदिर शहर के तेरह राष्ट्रीयकृत बैंकों में पैसे जमा करता है। मंदिर के कार्यकारी सीईओ जाधव के मुताबिक मंदिर में आने वाले भक्त अपनी श्रद्धा के हिसाब से साईंबाबा को चढ़ावा चढ़ाते हैं, जिसकी सप्ताह में दो बार काउंटिंग भी जाती है।