Hindustanmailnews

रतलाम-इंदौर, उज्जैन-फतेहाबाद दोहरीकरण की सैद्धांतिक मंजूरी मिली

आम बजट में इंदौर-खंडवा गेज परिवर्तन, इंदौर-उज्जैन डबलीकरण के साथ ही मनमाड़ और दाहोद प्रोजेक्ट के लिए अच्छी राशि मिली है। इसी कड़ी में अब इंदौर की दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की सैद्धांतिक मंजूरी भी मिल गई है। रतलाम मंडल के दो महत्वपूर्ण खंड रतलाम-फतेहाबाद-चंद्रावतीगंज-लक्ष्मीबाई नगर इंदौर और उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज दोहरीकरण की कवायद शुरू हो गई है।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि लंबे समय से हमारे द्वारा दोनों रेल खंड के दोहरीकरण की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी होती दिख रही है। पिछले दिनों रेलमंत्री से इस बारे में चर्चा की थी। केंद्र सरकार ने दोनों प्रोजेक्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के बाद भूमि अधिग्रहण का रास्ता साफ हो गया है। रतलाम-फतेहाबाद-चंद्रावतीगंज-लक्ष्मीबाई नगर इंदौर के बीच 120 किमी और उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज के बीच 22 किमी की लाइन डाली जाएगी।

इंदौर को फायदा ही फायदा-नामजोशी
रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व वरिष्ठ सदस्य और रेलवे के जानकार नागेश नाम जोशी ने हिन्दुस्तान मेल को बताया कि इंदौर को रेलवे की तरफ से सौगात मिलने का सिलसिला जारी है। रेल लाइन दोहरीकरण प्रोजेक्ट पूरे होने के बाद इंदौर को फायदे ही फायदे मिलेंगे, जहां ट्रेनों का आवागमन आसान हो जाएगा। वहीं, नई ट्रेन चलने के रास्ते भी खुल जाएंगे। नामजोशी के अनुसार दोनों प्रोजेक्ट को विशेष परियोजना में शामिल कर रेलवे ने खास तव्वजोंं दी है। इससे तेजी से काम शुरू होगा।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights