Hindustanmailnews

योजना के तहत मारी टक्कर, जांच उसी तरह हो : साध्वी प्रज्ञासिंह

भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर के वाहन को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। घटना पांच दिन पुरानी है, लेकिन पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस को सांसद ने कहा है कि उनके वाहन में टक्कर एक योजना के तहत मारी गई है। इससे इसकी जांच भी उसी तरह होना चाहिए। कोहेफिजा थाना पुलिस ने उनकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, वहीं उनकी कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर 13 अप्रैल की रात पौने दस बजे 74 बंगला बी-29 से कार से बैरागढ़ की ओर एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रही थीं। कार ड्राइवर अनूप चला रहा था। पीएसओ मनीष, उदय, धर्मेन्द्र, विवेक, पुष्पेन्द्र भी मेरे साथ कार में थे। उनकी कार खानूगांव चौराहे से आगे लालघाटी के तरफ पहुंची, तभी एक कार ने तेजी से उनकी कार में पीछे से टक्कर मार दी और भाग गया, जिसके बाद मेरे ड्राइवर अनूप ने उस कार का पीछा कर उसे आगे जाकर रोका।

हो सकती है कोई साजिश…
सांसद ने पुलिस को बताया कि उनकी कार को योजना के तहत टक्कर मारी गई है। इसके पीछे कोई साजिश भी हो सकती है। ऐसे में पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपने नाम गुलरेज, आदिल, पंडित व एक अन्य बताया है। मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक जनार्दनप्रसाद मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

मिलती रही है धमकी, झेल रही हूंं आरोप
सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया कि वह एक बड़े प्रकरण में आरोप झेल रही हैं। उन्हें लगातार फोन पर धमकियां भी मिलती रही हैं। कई बार मैंने ऐसे लोगों पर प्रकरण दर्ज कराया है। मेरा जीवन में हमेशा ही ऐसे लोगों से जान का खतरा बना रहता है, इसलिए मुझे वाय स्तर की सुरक्षा दी गई है। जिस तरह से मेरी कार को टक्कर मारी गई है, उससे योजना के तहत घटना को अंजाम देना प्रतीत होता है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights