Hindustanmailnews

मलिक के समर्थन में 7 खाप पंचायत

हरियाणा के पानीपत जिले के गांव उग्रा खेड़ी में रविवार को पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के मामले में मलिक खाप की पंचायत हुई। मलिक बिरादरी के गांव राजाखेड़ी, रिसालू, निंबरी, कुटानी व उग्रा खेड़ी, नांगल खेड़ी और कुराड़ गांव के पदाधिकारी एकजुट हुए। गांव उग्रा खेड़ी की मुख्य चौपाल पर हुई पंचायत में सात गांवों के 40 प्रतिनिधियों ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के समर्थन का ऐलान किया। पंचायत की अध्यक्षता सतगामा प्रधान राजकुमार मलिक ने की। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने शनिवार को दिल्ली में खाप प्रतिनिधियों को हिरासत में लेने की निंदा की थी। हालांकि हिरासत में लेने के तीन घंटे बाद खाप प्रतिनिधियों को छोड़ दिया गया। पुलिस का कहना था कि पूर्व गवर्नर को हिरासत में नहीं लिया गया।
मलिक खाप की पंचायत में सभी गांवों के करीब 40 पदाधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने सत्यपाल मलिक मामले में अपना समर्थन दिया। पूर्व सरपंच बिंटू मलिक ने बताया कि सभी गांवों से कमिटी बनाई गई है। इन कमिटियों के पदाधिकारी सोमवार को दिल्ली जाकर सत्यपाल से मीटिंग करेंगे। उनसे बातचीत के आधार पर आगामी रणनीति तय होगी। हरियाणा समेत देश के अन्य राज्यों की खाप पंचायतों के पदाधिकारी जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मीटिंग करने पहुंचे थे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights