गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में अग्निकांड भी बढ़ गए हैं। पिछले एक हफ्ते में अग्निकांड की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं। गुरुवार रात छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के मालगंज चौराहा स्थित एक मल्टी के दूसरे माले पर स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में आग से अफरा-तफरी मच गई। फायर बिग्रेड ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक, छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के मालगंज चौराहे के पास गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे एचडीबी के फाइनेंसियल सर्विस डिपार्टमेंट के आॅफिस में आग लग गई। दफ्तर से धुआं निकला तो आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। सूचना पर कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी।