दुबई में खेली जा रही एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय शटलर्स ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। विमेंस सिंगल में पीवी सिंधु, मेंस सिंगल में एचएस प्रणौय और मेंस डबल्स में सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर अगले राउंड में प्रवेश किया।
सिंधु ने चीन की हान यू को हराया: पीवी सिंधु ने राउंड आॅफ 16 में चीन की हान यू को दो सेट में हराया। पहले सेट में सिंधु ने 21-12 से जीत दर्ज की। फिर दूसरे सेट में भी 21-15 से आसान जीत प्राप्त कर मैच खत्म किया। अब सिंधु का मुकाबला चीन की वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे नंबर की खिलाड़ी एनसे यंग से होगा। जिनके खिलाफ सिंधु ने अपने पिछले पांच मुकाबले हारे हैं।
प्रणौय ने दूसरा सेट हारने के बाद कमबैक किया: एच एस प्रणौय ने पोलैंड के वारडोयो को तीन सेट में हराया। पहला सेट प्रणौय ने 21-16 से जीता। इसके बाद वारडोयो ने एकतरफा सेट में प्रणौय को 5-21 से हरा दिया। तीसरे सेट में प्रणौय ने शानदार कमबैक किया और आखिरी सेट के करीबी मुकाबले में 21-18 से जीत हासिल कर मैच जीत लिया।
सात्विक-चिराग की आसान जीत: कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट सात्विक साईराज और चिराग रेड्डी ने एकतरफा लीड बनाते हुए दो सेट में कोरिया के यंग और सि युंग को हराया। उन्होंने पहला सेट 21-13 से जीता और 21-11 से दूसरा सेट अपने नाम किया।
किदांबी श्रीकांत हारे: भारत के टॉप शटलर्स में से एक किदांबी श्रीकांत पहला राउंड जीत नहीं सके। उन्हें मेंस सिंगल में कोदई नाराओंका ने 3 सेट में हराया। पहला सेट नाराओंका ने 14-21 से जीता। दूसरे सेट में श्रीकांत ने कमबैक किया और 20-22 से जीत दर्ज की। लेकिन, तीसरे सेट में श्रीकांत एकतरफा मुकाबले में 21-9 से हार गए।
त्रिषा-गायत्री ने दिया वॉकओवर: विमेंस डबल्स में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने विपक्षी जोड़ी को वॉकओवर दे दिया। गायत्री ने चोट के कारण दूसरे दौर के मैच से पहले नाम वापस ले लिया।