आइपीएल मैच पर लगा रहे थे सट्टा, पुलिस ने
आठ को किया गिरफ्तार
हिन्दुस्तान मेल, भोपाल
आइपीएल के मैचों पर होशंगाबाद रोड के हिमालय रेसीडेंसी में लाखों रुपये का का दांव लगाते पिपरिया, नरसिंहपुर और नर्मदापुरम के आठ सटोरियों को क्राइम ब्रांच पुलिस गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 34 हजार 250 रुपये नकद और 27 मोबाइल, एक टीवी, लैपटाप, काल मैनेजमेंट सिस्टम समेत करीब साढ़े तीन लाख का सामान जब्त किया गया है। इसके अलावा लाखों रुपए का हिसाब-किताब भी मिला है। आरोपितों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गई है। सट्टेबाज बाकी आरोपितों की तलाश भी क्राइम ब्रांच ने शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक 22 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि होशंगाबाद रोड पर हिमालय रेसिडेंसी के पास तीन मंजिला मल्टी में एक फ्लैट के अंदर कुछ लोग आइपीएल मैचों पर सट्टा खिला रहे हैं। सूचना तस्दीक के लिए क्राइम ब्रांच की टीम वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मौके पर पहुंची तो देखा कि फ्लैट में कुछ लोग आइपीएल सट्टा बुक करते हुए उसका रिकार्ड लिख रहे थे। उनको घेराबंदी कर पकड़ा गया और पूछताछ कर तलाशी ली गई। उनसे नकदी और अन्य अपकरण बरामद किए गए। आरोपित लोकल आइडी पर दांव लगा रहे थे। इस दौरान दांव पर हार-जीत होने पर तत्काल भुगतान किया जा रहा था। मोबाइल से कई लोगों के इंटरनेट मीडिया के माध्यमों से सट्टे लगाने के लिए संदेश आ रहे थे। आरोपितों के तार नर्मदापुरम, पिपरिया के सटोरियों से जुड़े हैं। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बृजमोहन चौरसिया निवासी पिपरिया नर्मदापुरम, कपिल शर्मा पिपरिया, अंकित राय नरसिंहपुर, अमित साहू गाडरवारा, सुरेन्द्र राय निवासी नरसिंहपुर, राकेश कुमार नरसिंहपुर, प्रदीप कुमार ग्राम शोभापुर सोहागपुर नर्मदापुरम, जितेन्द्र रोहेला पिपरिया के रूप में हुई है।