Hindustanmailnews

मध्यप्रदेश के तीन टाइगर रिजर्व देश के टॉप-12 में शामिल

यूनेस्को की वर्ल्ड हैरिटेज साइट में शामिल मप्र के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को एक और उपलब्धि मिली है। एसटीआर को देश के सर्वश्रेष्ठ टाइगर रिजर्व में दूसरे नंबर की रैंक मिली। यह रैंक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बेहतर प्रबंधन, कार्य, बेहतर टीम के चलते हासिल हुआ है। यह रैंक देशभर के 51 टाइगर पार्क में मिली है। पहले स्थान पर केरला का पेरियार टाइगर रिजर्व रहा। उसका एमईई स्कोर 94.38% रहा। दूसरे स्थान पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, मप्र और तीसरे स्थान पर बांदीपुर टाइगर रिजर्व, कर्नाटक रहा। दोनों का एमईई स्कोर 93.18% रहा। इसके अलावा मप्र के बालाघाट के कान्हा टाइगर रिजर्व को पांचवीं और सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व को आठवीं रैंक मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर में रविवार को प्रबंधन प्रभावशीलता मूल्यांकन रिपोर्ट में यह आंकड़े जारी किए।

एमईई थर्ड पार्टी करती है मूल्यांकन
एमईई थर्ड पार्टी असेसमेंट है, जो 4 साल में एक बार अपने सर्वे कर आंकड़े जारी करती है। सर्वे में मूल्यांकन टीम दस्तावेजों, जमीनी कार्य, फील्ड स्टाफ और हितधारकों के साथ बातचीत, वन्यजीवों की वृद्धि और सुरक्षा और प्रबंधन प्रणालियों के स्तर का मूल्यांकन करती है। समुदाय, पर्यटन को सुव्यवस्थित करना, पार्क और जानवरों दोनों के लिए बेहतर बुनियादी ढांचे के साथ-साथ सक्रिय वन्यजीव प्रबंधन कुछ ऐसे ही मापदंड है, जिनके आधार पर पार्क को आंका जाता है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights