Hindustanmailnews

ब्राह्मण महाकुंभ : चार जून को दिखाएंगे ताकत, 10 लाख लोगों को जोड़ेंगे

विधानसभा चुनाव में सामाजिक संगठन अपने-अपने जनप्रतिनिधियों को टिकट की मांग करने के लिए ताकत दिखा रहे हैं। सिंधी समाज, साहू, चौरसिया, यादव समाज के बाद अब ब्राह्मण समाज भी ताकत दिखाएगा। इसके लिए 10 लाख ब्राह्मण समाज के लोग एकत्रित होंगे। ब्राह्मण समाज का महाकुंभ चार जून को भोपाल में आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय गुफा मंदिर मानस भवन में हुई बैठक में लिया गया।
इस आयोजन को लेकर निर्विरोध रूप से गौरीशंकर शर्मा (काका) को ब्राह्मण समाज मप्र का प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। काका ने बताया कि महाकुंभ को लेकर अभी जगह चिह्नित नहीं की गई। लाल परेड मैदान, भेल दशहरा मैदान सहित कुछ जगह चुनी हैं… सरकार जहां अनुमति दे दे। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान प्रदेशभर के करीब दस लाख से अधिक लोगों को जुटाने के लिए समाज के प्रतिनिधियों को संकल्प दिलाया गया।

ब्राह्मण आयोग का गठन, पुजारियों का वेतन बढ़ाने की भी मांग
इसमें ब्राह्मण समाज के पुजारियों का मानदेय 5,000 से 10,000 पुजारियों को प्रदान करने, तो वहीं मठ मंदिरों से लगी जमीन जो सरकार के अधिग्रहण में है, उसे मुक्त करने और ब्राह्मण आयोग का गठन मुख्य है। बैठक में प्रदेशभर से ब्राह्मण समाज के 1000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि हम किसी भी राजनीतिक पार्टी के विरोध में नहीं हैं, ना ही समर्थन में है… यह समाज का एकजुटता का आयोजन है और इसमें समाज अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर एकजुटता का परिचय देगा। इस दौरान सिर्फ शासन से ब्राह्मण समाज को उपेक्षित नहीं करने को लेकर निवेदन किया जाएगा। इसके लिए कोर कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें पूरे प्रदेश के प्रतिनिधियों को सम्मिलित किया गया है। बैठक के बाद से सोमवार से ही ब्राह्मण समाज के लोग महाकुंभ की तैयारियों में जुट जाएंगे। आयोजन को सफल बनाने व सरकार के समक्ष समाज की ताकत दिखाने ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी व सदस्य घर-घर जाकर व इंटरनेट मीडिया के जरिए महाकुंभ में आने की अपील करेंगे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights